समझ लेना..

समझ लेना...

हालत ऐसे है की बता नहीं पाती,
बताने से पहले तुम समझ लेना..

अगर लिख कर बोल ना पाऊं,
तो आखें पढ़ कर तुम समझ लेना..

अगर शब्द ना मिले मुझे बयां ना कर पाऊं, तो मेरी खामोशी ही तुम समझ लेना..

खुली हुई आखों से ना देख पाओ तो,
जुकी हुई पलके देख समझ लेना..

खुद को बर्बाद होते नही देख सकती,
पर मेरी मौत का जनाज़ा देख हालात समझ लेना...

ટિપ્પણીઓ

આ બ્લૉગ પરની લોકપ્રિય પોસ્ટ્સ

દોસ્તી એટલે દગો... 💔